मत्स्य जीवी सहकारी समिति की प्रथम बैठक संपन्न ।
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन)- कालपी के मुहल्ला महमूदपुरा में रविवार के दिन मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड की बैठक संपन्न हुई ।
महमूदपुरा निवासी महेंद्र निषाद पुत्र लालमन निषाद के घर कालपी के मछुआ समुदाय की प्रथम बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता महेंद्र निषाद ने की । बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना (पीएम-एमकेएसएसवाई) के उद्देश्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई । और नई रणनीतियों के माध्यम से मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। बैठक में विभिन्न राज्यों की बेहतर पद्धतियों और सफलता की कहानियों को भी प्रदर्शित किया गया।
बैठक का समापन सभी हितधारकों की ओर से मत्स्य पालन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के प्रयासों को जारी रखने की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ हुआ । इस अवसर पर वीर सिंह , आशा देवी , विमला देवी , देवी गुलाम , सुनीता श्रीवास, रवि , शिवम निषाद , रज्जन कुमारी , सूर्य कांति समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?