उप जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के साथ किया दुर्गा पंडालो का निरीक्षण

Oct 8, 2024 - 07:15
 0  172
उप जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के साथ किया दुर्गा पंडालो का निरीक्षण

कोंच (जालौन) -नगर में सजे दुर्गा देवी पांडाल के लिए प्रशासन द्वारा बनाई गई गाइड लाइन का निरीक्षण एसडीएम के नेतृत्व में कई विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया। नवदुर्गा महोत्सव पर नगर में लगने बाले देवी पांडालों की ब्यबस्था के लिए प्रशासन ने एक गाइड लाइन बनाई थी शासन के निर्देश पर बनाई गई गाइड लाइन में पांडालों पर सीसीटीवी कैमरा अग्निशमक यंत्र और विधुत बतबस्था के लिए बंच केवल एवं पार्किंग की ब्यबस्था के निर्देश एसडीएम ने आयोजकों को एक बैठक के दौरान पूर्व में दिए थे सोमवार को एसडीएम ज्योति सिंह के नेतृत्व में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने नगर में देवी पांडालों का निरीक्षण कर वहां ब्यबस्थाए देखी चंद्रकुआ स्थित देवी पांडाल पर निरीक्षण के दौरान उन्हें गाइड लाइन के अनुसार सभी ब्यबस्थाए पूर्ण मिली सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था पानी की ब्यबस्था थी फायर सिलेंडर और बालू की बोरियां वहां रखी हुई थी मारकंडेश्वर महादेव मंदिर स्थित महागौरी देवी पांडाल में उन्हें अव्यवस्था मिली सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नही था अग्निशमक यंत्र भी पर्याप्त नही थे नगर में स्थित विभिन्न दुर्गा पांडाल में अग्निशमक यंत्र नही मिले निरीक्षण के दौरान अधिकतर देवी पांडाल में सीसीटीवी कैमरे लगे नही मिले एसडीएम ने बताया कि सभी दुर्गा पांडालों के आयोजकों को निर्देश दिए गए है कि वह गाइड लाइन के अनुसार सभी ब्यबस्थाए दुरुस्त रखे इस दौरान ईओ पवन किशोर मौर्य अवर अभियंता अंकित साहनी राजकुमार भारती हरिशंकर निरजंन आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow