स्वयं सेवक संघ ने होली पर्व मनाते हुए गुलाल लगाकर दी बधाई
कोंच(जालौन) नगर के भारत माता मंदिर शाखा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता आर बी मिश्रा पूर्व बैंक अधिकारी ने की संघ कार्यकर्ताओं ने यहां अबीर और गुलाल से होली खेली कार्यक्रम में भगवा ध्वज के नीचे सभी ने देशभक्ति का संकल्प लेते हुए सामूहिक रूप से संघ प्रार्थना की वहीं स्वयंसेवको ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी संघ के जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी ने कहा कि होली आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है इस त्यौहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देती है उन्होंने कहा कहा कि यह त्यौहार एकता का संदेश देता है हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए वहीं आर एस एस के जिला कार्यवाह ने कहा कि होली समरसता का भाव पैदा करती है और सभी का एक भाव रहता है कि राष्ट्र देशभक्ति के रंग में रंगा रहे देश से बड़ा कुछ नही त्यौहारों के माध्यम से देशभक्ति से जोड़ने का काम सिर्फ संघ करता है वही केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि होली सामाजिक समरसता का पर्व है हिन्दू समाज पौराणिक काल से इस पर्व को मानता चला आ रहा है इसमें समाज के प्रत्येक समाज की हिस्सेदारी होती है इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने भी अपने विचार रखे और होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संघ के नगर कार्यवाह ऋषभ गिरवासिया
आर बी मिश्रा पूर्व बैंक अधिकारी गौतम त्रिपाठी जिला कार्यवा ऋषभ गिरवासिया नगर कार्यवा सागर शास्त्री विपिन निरंजन पवन झा अरुण मिश्रा केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा विधायक मूलचन्द्र निरंजन प्रदीप गुप्ता पालिकाध्यक्ष अनुज गल्होत शिवराम साकेत शांडिल्य सुनील लोहिया नगर अध्यक्ष ,विज्ञान सिरोठिया नरसिंह बुन्देला अनुरुद्ध मिश्रा नरेंद्र विश्वकर्मा रवि कुशवाहा सभासद बाबूराम पाल मनीष चौधरी अमित उपाध्याय नरेश वर्मा धित सैकड़ो स्वयं सेवक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?