एनसीआरईएस के मजदूरों के मसीहा महामंत्री आर पी सिंह का झांसी आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

मंडल व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
झांसी_ आज झांसी एनसीआरईएस के मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं झांसी मण्डल के मण्डल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल के आदेशानुसार एवं मंडलीय पदाधिकारीयों के नेतृत्व में समस्त शाखाओं के शाखा सचिव अध्यक्ष महिला शक्ति एवं समस्त यूथ विंग के बहादुर साथियों ने आज 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस से एन एफ आई आर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं एनसीआरईएस के महामंत्री मजदूरों के लिए दिन रात संघर्ष करने वाले आर पी सिंह का ढोल नगाड़े के साथ झांसी आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत !!
अंत में शुक्ल सदन कार्यालय पर सभी साथियों का स्वागत मण्डल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल ने किया !!
What's Your Reaction?






