साइबर सेल टीम द्वारा खोए हुए तीन अदद मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किये सुपुर्द

Nov 25, 2024 - 06:44
 0  152
साइबर सेल टीम द्वारा खोए हुए तीन अदद मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किये सुपुर्द

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख 

 पूछ (झांसी) बताते चले माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह महोदया झांसी के दिशा निर्देशन के क्रम में आज थाना पूछ पर स्थापित साइबर सेल में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें 01-उप निरीक्षक सत्यराम ( टीम प्रभारी) 02- कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड - ए सत्येंद्र कुशवाहा 03- कॉ सुनील कुमार ( साइबर सेल कर्मी ) 04- महिला कांस्टेबल 1350 प्रियंका( साइबर सेल कर्मी ) की सक्रियता के चलते एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जे 0 पी पाल थाना पूछ के कुशल नेतृत्व में उक्त साइबर सेल टीम द्वारा भारत सरकार के संचार मंत्रालय के पोर्टल ( CE I R ) के माध्यम से थाना पूछ क्षेत्र अंतर्गत खोए हुए मोबाइलों की बरामद की के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई उक्त जानकारी के आधार पर 01- अमर खा पुत्र मकबूल खा निवासी ग्राम अमगांव थाना पूछ जनपद झांसी का खोया होगा मोबाइल L A VA , YUVU 03 PRO व 02- रूपेंद्र सिंह पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम कायला थाना पूछ जिला झांसी काखोया हुआ मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी ए 155 G व 03- संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय अंबिका प्रसाद निवासी ग्राम अमरोख थाना पूछ जनपद झांसी का खोया हुआ मोबाइल REALME C 25 को बरामद क़र मोबाइल स्वामियों को प्रदान किए गए एवं खोए हुए अन्य मोबाइलों की भी बारामदी का प्रयास किया जा रहा है खोए हुए मोबाइल प्राप्त क़र मोबाइल स्वामियों ने माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह महोदया झांसी एवं उनकी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए झांसी पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow