कर्मचारियों की सुरक्षा से खिलबाड़ कर रही कार्यदाही संस्था, ग्रामीणों नें लगाया गुणवत्ताविहीन कार्य का आरोप

Oct 9, 2024 - 18:32
 0  50
कर्मचारियों की सुरक्षा से खिलबाड़ कर रही कार्यदाही संस्था, ग्रामीणों नें लगाया गुणवत्ताविहीन कार्य का आरोप

ज़िला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई, जालौन। भारत सरकार का महत्तपूर्ण प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी का कार्य जनपद के ब्लॉक डकोर के ग्राम बधौली बिजली घर से महेवा बिजली घर के बीच 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम चल रहा है । जिसमें कार्यदायी संस्था एलसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा वर्तमान में ग्राम बधौली कला के पास टावर के फाउंडेशन का कार्य चल रहा है। वही ग्रामीणों नें आरोप लगाया कि गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है। जिसमें मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है। जिसमें लगभग डेढ़ साल में 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन खम्मे का कार्य कम्पलीट करना पड़ता है। कार्य दायी संस्था नें सोलर एनर्जी में काम कर रहे मजदूरों के लिए कोई भी उपकरण भी नहीं दिए और न ही चिकित्सा सेवा के लिए कोई भी व्यवस्था की गई है। मजदूर भी अपनी जान जोखम में डाल के काम करते है। निर्माधीण कार्य में निम्न क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है।

वही जिम्मेदार क्या कहते है

 विद्युत पारेषण खंड उरई के अधिशाषी अभियंता एस के सरल नें बताया कि में इसकी जांच कराता हूँ। जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्यवाही करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow