देसी शराब ठेका खोलने के विरोध में वार्ड वासियों ने उप जिलाअधिकारी को सोपा ज्ञापन

Oct 9, 2024 - 18:28
 0  101
देसी शराब ठेका खोलने के विरोध में वार्ड वासियों ने उप जिलाअधिकारी को सोपा ज्ञापन

ज़िला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन। मामला इंदिरा नगर कालपी का बताया जा रहा है जहां एक रिहायशी जगह पर ठेकेदार द्वारा शराब की दुकान खोली जा रही है। जिसका विरोध आज पड़ोस के रहने वालो ने आज उप जिला अधिकारी सुशील कुमार को ज्ञापन के माध्यम से जाहिर किया।

प्राप्त सूत्रों से पता चला कि इंदिरा नगर स्थित एक शराब कारोबारी ने अपनी शराब की दुकान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक निजी घर पर खोलना की योजना बनाई थी। जिसकी खबर पास पड़ोस में रहने वाले लोगों को लग गई । उन्होंने इस बात का विरोध किया। वार्ड वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से यूपी जिला अधिकारी को बताया कि उक्त ठेकेदार शराब की दुकान एक रिहायशी जगह पर खोल रहा है। मानक के अनुसार शराब की दुकान के आस पास मंदिर तथा मस्जिद नहीं होने चाहिए। जो दोनों चीजे बिल्कुल नजदीक बने हुए हैं। पास में बने मंदिर तथा मजार के लोगों ने एतराज जताते हुए कहा कि यहां रोज मारा में लोग दूर-दूर से आकर मजार में चादर चलाते हैं। तथा हिंदूओ की महिलाएं रोज आकर मंदिर में पूजा करती है। शराब ठेकेदार द्वारा उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पास में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोग इलाज करने आते हैं। अस्पताल के सामने बने शराब के ठेका मरीजो तथा तीमारदारों के लिए बदनुमा दाग होगा। वार्ड वासियों ने उप जिलाधिकारी कालपी से ठेकेदार पर अवैध तरीके से शराब बेचने का भी आरोप लगाया। वार्ड के दर्जनों महिलाएं तथा पुरुषों ने उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि वार्ड का माहौल अभी पूर्णता सकारात्मक है वहां शराब जैसे गंदे ठेका खोलने से वहां का वातावरण दूषित हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow