अपर निदेशक कोषागार झांसी मंडल ने किया,कोषागार जालौन का औचक निरीक्षण

Dec 6, 2024 - 18:33
 0  110
अपर निदेशक कोषागार झांसी मंडल ने किया,कोषागार जालौन का औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) अपर निदेशक कोषागार झांसी मण्डल झांसी अनिल कुमार मिश्रा ने कोषागार जालौन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डबल लाक, सिंगल लाक, अभिलेखागार सहित विविध कक्षों तथा वहाँ उपलब्ध पत्रावलियों एवं अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया। पेंशन कक्ष में पेंशन पत्रावलियों, पेंशनरों के बैठने की सुविधाओं के साथ ही कोषागार से संलग्न पेंशनर विश्राम कक्ष का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, कार्यालय की साफ-सफाई, पत्रावलियों के रख-रखाब पर अपर निदेशक ने प्रशन्नता व्यक्त की। दिव्यांग पेंशनर्स हेतु कार्यालय में उपलब्ध व्हील चेयर व्यवस्था की अपर निदेशक ने विशेष प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द कुमार सिंह एवं सहायक कोषाधिकारी राजवीर सिंह साथ रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow