अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर बिवाहिता को घर से निकाला
कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेराबर थाना रेढर हाल निवास ग्राम तीतरा निवासिनी प्रीति कुशवाहा पत्नी अक्षय कुमार ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा विवाह 22 मई 2019 ग्राम खेराबर निवासी अक्षय कुमार पुत्र मनोज कुमार कुशवाहा के साथ संपन्न हुआ था और शादी के कुछ दिन बाद ही मेरे पति अक्षय मुझे परेशान करने लगा जब मैने इसकी शिकायत अपनी सास राम कुमारी पत्नी मनोज कुमार से की तो उन्होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी और कुछ दिन बाद मेरे पति अक्षय कुमार अपनी माता राम कुमारी व पिता मनोज के साथ ओरंगावाद मिलकोनर वारहा फुल्हा गेट महाराष्ट्र में साथ रहकर धंधा करने लगे और मेरा पति महीनों न आता था न मुझसे फोन पर कोई बात करता था जब मैने यह बात अपने सास ससुर को बताई तो वह भी मुझे परेशान करने लगे और वोले कि अपने पिता से रुपया व मोटर साइकिल ले आओ तब तुम्हे प्यार देंगे अन्यथा जान से मार देंगे तब मेरे भाई बृजलाल निबासी ग्राम तीतरा ने रिस्तेदारों व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ उक्त लोगों से बात की लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई तब से मै अपने मायके में जीवन यापन कर रही हूं और मेरा उत्पीडन करते हुए उरई में मेरे खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र दिया प्रीति कुशवाहा ने पति सास व ससुर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?