भैंस चोरी करने से रोकने पर दी जाति सूचक गालियां एवं जान से मारने की धमकी

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनोरा निवासिनी ज्योति पत्नी इंद्रपाल सिंह जाटव ने दिन शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 28 जनवरी 2025 रात्रि 11.50 मिनट की है जब ग्राम का निवासी गोपाल गुर्जर पुत्र हाकिम सिंह चुपके से घर मे घुस आया और भैंस को खोलकर ले जाने लगा वहीं पास में मेरे पति इंद्रपाल पुत्र पुनु लेटा हुआ था और भैंस ने जैसे ही चारपाई में सिर मारा तो वह जाग गए और उन्होंने भैंस को छुड़ाना चाहा तो उक्त ने मुंह मे हाँथ मारकर उसे पटक दिया लेकिन पति व मेरे चिल्लाने पर उक्त ने भैंस छोड़ दी और जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी उक्त अपने हाँथ में तमंचा लिए हुए था उसकी फोटो मेरे पति ने खींच ली ज्योति ने सी ओ से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






