नगर पालिका अध्यक्ष ने दशहरा मेला ग्राउंड का किया निरीक्षण
कोंच (जालौन) स्थानीय स्तर की ऐतिहासिक रामलीला का दशहरा मेला जल्द ही आहूत होना है जिसके लिए धनुतालाब पर मेला ग्राउंड को पालिका परिषद द्वारा तैयार किया जाना है जिससे दशहरा मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके इसी को लेकर दिन गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने स्वयं संज्ञान लेते हुए अपने सभाषदों के साथ मेला ग्राउंड पर पहुंच गए और घूम घूमकर चारों तरफ साफ सफाई व्यबस्था को देखा आपको बता दें कि अभी हाल ही में अतिवृष्टि के कारण आयी हुई बाढ़ से धनुतालाब क्षेत्र जलमग्न हो गया था और कई दिनों तक वहां पर पानी भरा रहा जिसके कारण मेला ग्राउंड में कीचड़ व गंदगी का अंबार हो गया था लेकिन कुशल राजनीतिक एवं मिलनसार पालिका अध्यक्ष ने ततपरता दिखाते हुए कई दिनों पूर्व से ही सकुशल मेला सम्पन्न कराने के लिए मेला ग्राउंड की चाक चौबंद व्यबस्था में लग गए और पालिका अध्यक्ष का कहना है कि हम मेला आहूत होने तक पूरे ग्राउंड को सुविधा युक्त तैयार कर लेंगे जिसमें पालिका के कर्मचारी मनोयोग से जुटे हुए है जहां जहां गढ्ढे हैं उनमें मिट्टी भरकर उसकी लेवलिंग करायी जा रही है इस दौरान सभाषद दंगल यादव आर आई सुनील कुमार सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन सहित पालिका के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?