नहर में पड़ा मिला युवक का शव,इलाके में मचा हड़कंप

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसिया के समीप नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला शव पड़ा होने से इलाके में हड़कम्प मच गया वहीं स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना पुकिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसिया गांव के पास का है जहां से निकली नहर में दिन रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देख लोग दहशत में आ गए जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे सुरही चौकी प्रभारी राजीव कुमार दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल करते हुए शव ग्रामीणों की मदद से नहर से बाहर निकलवाया।
जिसके बाद शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






