बिधुत विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोंच (जालौन) उप जिलाधिकारी के साथ उपखण्ड अधिकारी वि.वि. उपखण्ड कोंच एवं अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र कोंच प्रथम, कोंच द्वितीय, नदीगाँव एवं कैलिया के साथ विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बेहतर विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई, जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत से सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण कराये जाने एवं विद्युत आपूर्ति/शटडाउन की सूचना सोशल मीडिया के द्वारा दिया जाये, जिस हेतु विभिन्न उपकेन्द्रों के मोवाइल न० की सूची जारी की गई है।उपखण्ड अधिकारी वि०वि०उपखण्ड, कोंच मोबाइल नंबर 9415909401,33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र कोंच प्रथम,मोबाइल नंबर 9415909526,श्री अमन पाण्डेय, 8004912538,33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र कौंच द्वितीय,मोबाइल नंबर 8004912454,श्री अंकित साहनी 8004912537,33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र नदीगाँव मोबाइल नंबर 8004612453श्री अमन पाण्डेय 8004912538,33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र कैलिया मोबाइल नंबर 8004912452श्री अंकित साहनी 8004912537,उपभोक्ताओं को यह भी अवगत कराना है कि विद्युत फाल्ट से सम्बन्धित सूचना सोशल मीडिया के व्हाट्स एप ग्रुप विद्युत सूचना कौंच (एडमिन मो0नं0 8299137936) पर दी जातीं है एवं यह भी अवगत कराना है कि उक्त के द्वारा फोन से सम्पर्क न होने पर उप जिलाधिकारी महोदय कोंच को मो0नं0 9154416350 पर अपनी शिकायत से अवगत करा सकते हैं।
विधुत विभाग ने ये हेल्पलाइन नंबर तो जारी कर दिये है लेकिन देखना होगा कि कॉल उठायी भी जाती है या नहीं क्योंकि नगर के चाहे एस डी ओ हो या जे ई ये जनता के फ़ोन उठाने में अपनी तौहीन समझते है और तो और जो नहर पावरहाउस का नंबर है वो भी कभी कभार उठा लिया जाता है
What's Your Reaction?