हिंसक जानवर के हमले में बालक घायल, जिला अस्पताल रेफर
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे नंदा तिवारी असकरनपुर गांव में हिंसक जानवर के हमले में 7 वर्षीय बालक घायल हो गया। घटना शुक्रवार की बताई जाती है। परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि हमले में जख्मी बालक शनि पुत्र बंसीलाल घर के समीप गन्ने के खेत के पास गया था। इसी दौरान अचानक गन्ने के खेत से निकलकर हिंसक जानवर ने हमला करके जख्मी कर दिया। खेत में मौजूद जख्मी बालक की मां जनक लली और आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर बच्चे की जान बचाई। लोगों को आता देखकर जानवर भाग गया। बालक की मां जनक लली ने बताया कि उन्होंने हमला करने वाले जानवर की एक झलक देखा था जो भूरे काले रंग का था। प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी ने बताया कि सूचना वन विभाग को दी गई है। बताया कि ग्राम पंचायत की सीमा हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र से सटी हुई है। हरिंगटनगंज क्षेत्र में हिंसक जानवर के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। इससे यहां के लोग भी आसंकित हो गए हैं। हिंसक जानवर होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन अभी जंगली सियार होने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में बीकापुर वन रेंजर एसपी सिंह बताया कि सूचना मिली है जांच कराई जाएगी। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
What's Your Reaction?