कनक और सरयू मे भावपूर्ण गणेश लक्ष्मी का पूजन

Oct 28, 2024 - 17:12
 0  18
कनक और सरयू मे भावपूर्ण गणेश लक्ष्मी का पूजन

रिपोर्ट-----मनोज तिवारी अयोध्या

अयोध्या पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर स्थित शहर के प्रतिष्ठित कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल एवं अयोध्या बाईपास पर स्थित सरयू इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार देव दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l प्राथमिक शैक्षिक संस्था कनक की डायरेक्टर डॉक्टर मधु त्रिपाठी,प्रिंसिपल प्रीति सिंह द्वितीय" संस्था" सरयू इंटरनेशनल के संस्थापक चेयरमैन डॉक्टर "संजय तिवारी " प्रिंसिपल सोनल शुक्ला, वाइस प्रिंसिपल प्रगति, काउंसलर ए.न. तिवारी ने विघ्नहर्ता भालचंद्र और धन की देवी श्री कमला रानी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर, दोनों प्रांगण में भावपूर्ण पदार्पण का आग्रह किया lएक तरफ कनक में कक्षा एक, दो, चार , पाँच के बच्चों द्वारा दीपावली उत्सव पर नृत्य कला के माध्यम से मनमोहक प्रदर्शन कर अपनी खुशियों को जाहिर किया l तो दूसरी तरफ सरयू इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6, और , सात के बच्चों द्वारा राम स्तुति,कक्षा 8 के बच्चे राम आगमन पर नृत्य, कक्षा 9 के बच्चे "सजा दो घर को गुलशन सा"गीत गाकर अवध नगरी के शिक्षित आंगन सरयू में दीपोत्सव उत्साह पूर्ण रहाl दोनों संस्थाओं के संस्था प्रमुख डॉक्टर मधु त्रिपाठी अध्यक्ष डॉक्टर संजय तिवारी ने अध्यापकों और बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दिए l भाग्य से अनुग्रहित ऐसे पल की साक्षी कनक की टीम अंजलि, आकांक्षा, शालू,अनामिका, प्रिया सिंह,शिल्पी, श्रेया अलका सोनिका, प्रियंका लखमणि,प्रियंका भर, श्रद्धा,साक्षी,अजीता, फरजाना राधिका, वंशिका सरयू की टीम अनीता सिंह, रवीश,चंदन सिंह सुमित, आरती अर्पित डिंपल,दीपक अनुष्का, बी.पी.पाठक उपस्थित रहेl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow