तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूँद प्रतियोगिता का हुआ समापन
कोंच (जालौन) नगर के मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज के प्राँगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूँद प्रतियोगिता का दिन बुधवार को हो गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी भा ज पा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित विधान परिषद सदस्य रमा आर पी निरंजन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह पूर्व वार संघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सिरोठिया रहीं कार्यक्रम में सर्व प्रथम विद्यालय के प्रवन्धक नीरज कुमार प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने दीप प्रज्ववलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया कार्यक्रम में अंदर 14 17 19 के छात्र छात्राओं ने भाला फेंक डिस्कश थ्रो लम्बी कूँद ऊंची कूंद 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 3000 मीटर 5000 मीटर आदि खेल कूँद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए अपनी कला कौशल को प्रदर्शित किया जिसमें प्रथम व द्वितीय और तृतीय स्थान पर आते हुए दर्शकों के वाह वाही के साथ साथ तालियां बटोरी प्रतियोगिता में 80 मीटर बाधा दौड़ सब जूनियर बालक ग्रुप में प्रथम ऋतिक चौधरी गजेंद्र सिंह इंटर कालेज बावई द्वितीय आकाश लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज सहाव और तृतीत कुल्दीप अर्चना महेश्वरी इंटर कालेज उरई 100 मीटर बाधा दौड़ बालिका सीनियर ग्रुप में प्रथम नेहा आर्य कन्या इंटर कालेज उरई द्वितीय कविता आर्य इंटर कालेज उरई तृतीय डोली जनता इंटर कालेज एट 100 मीटर बाधा दौड़ जूनियर बालिका ग्रुप में प्रथम रानी बुन्देलखण्ड इंटर कालेज माधौगढ़ द्वितीय लक्ष्मी राजकीय बालिका इंटर कालेज गोहन तृतीय नैंसी बीएमसी आता 1500 मीटर दौड़ जूनियर बालिका ग्रुप में प्रथम प्रज्ञा बीएमसी आता द्वितीय आस्था बीएमसी आता तृतीय अंशिका सर्वोदय इंटर कॉलेज उरई फाइनल सीनियर वाला ग्रुप में प्रथम सचिन नरेंद्र राम जी बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधवगढ़ द्वितीय कुशल खान हर्ष सुरजी कार्तिकेय से इंटर कॉलेज उरई तृतीय निशु इकबाल विशाल संदीप राजमाता इंटर कॉलेज जगन्नाथपुर जिले फाइनल वाला जूनियर ग्रुप में प्रथम भैरव कश्यप सौरभ अनुज शिव एमसी कालपी गुलशन अक्षय कुमार शिवपूजन चौधरी गजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज बाबई कृति कन्हैया नरेंद्र मनीष आलोक बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधवगढ़ ग्रुप में प्रथम सचिन नरेंद्र राम जी बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधवगढ़ आशीष आसिफ जनता इंटर कॉलेज उरई कृति हर्ष कुशल कार्तिकेय सुरजीत स इंटर कॉलेज उरई 100 डिग्री फाइनल बालिका सब जूनियर ग्रुप में प्रथम सिमरन विनीता भावना रानू आर्य कन्या इंटर कॉलेज उरई फाइनल वाला सब जूनियर ग्रुप में प्रथम अर्पित सूरज दीपक आशिक जनता इंटर कॉलेज उरई शिव विजय गौरव अनमोल राजमाता इंटर कॉलेज जगम्मनपुर ने अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े जिन्हें आये हुए अतिथियों ने पुरुस्कृत कर उनका मनोवल बढाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीबन में खेल कूँद का बड़ा महत्व है इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवित्ति जाग्रत होती है और खेल कूँद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृण होता है हमें किताबी ज्ञान के साथ साथ खेल कूँद आदि अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए इस अवसर पर नदीगांव प्रधानाचार्य मनीष दुबे हरदोई गुर्जर प्रधानाचार्य बीर सिंह चौहान धीरेंद्र निरंजन सिमिरिया विपिन निरंजन अखनीबा नरेंद्र परिहार कोंच पुरुषोत्तम कुशवाहा राजेश चंदेल महेंद्र नाथ उत्तम सिंह निरंजन कदौरा सोबी मिश्रा अमर चन्द्र इंटर कालेज प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन के के गुर्जर पूर्व प्रधानाचार्य ने किया।
What's Your Reaction?