बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी बाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा
कोंच (जालौन) बाल्मिकी जी को उनकी विद्वता औऱ तप के कारण महर्षि की पदवी प्राप्त हुई और उन्होंने रामायण की रचना की पौराणिक कथा के अनुसार पहले बाल्मीकि जी का नाम रत्नाकर हुआ करता था और वह लूटपाट करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे एक बार उन्होंने नारद जी को लूटने का प्रयास किया लेकिन नारद मुनि द्वारा दी गयी शिक्षा से उनका हृदय परिवर्तन हो गया और वह तभी से सत्य मार्ग पर चल निकले अश्विन माह की पूर्णिमा को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई जाती है इसी को लेकर दिन गुरुवार को मुहल्ला भगत सिंह नगर स्थित बाल्मीकि मन्दिर से पूजन अर्चन कर महर्षि बाल्मीकि जी की शोभायात्रा प्रारम्भ होकर तहसील बजरिया पॉवर हाउस से अमर चन्द्र इंटर कालेज होते हुए स्टेट बैंक लवली चौराहा नईबस्ती रामगंज होते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंची जहां पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतारी और भोग लगाकर प्रसाद बितरण किया इसके उपरांत शोभायात्रा पुनः आगे बढ़ते हुए सागर चौकी चौराहा होते हुए चन्दकुआँ से स्टेट बैंक होते हुए वापिस बाल्मिकी मन्दिर पहुंचकर पूजन अर्चन कर शोभायात्रा विश्रामित हुई शोभायात्रा का जगह जगह पर उनके अनुयायियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं शोभायात्रा में तमाम पुरूष व महिलाएं मौजूद रहीं वहीं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस व्यबस्था मुस्तेद रही।
What's Your Reaction?