पुलिस पस्त, बदमाशों के हौसले बुलंद- महिला से 10000 छीनकर भागे बदमाश

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार घटनाएं घटित होने से हड़कंप मचा हुआ है। ताज़ा मामला नगर के मोहल्ला मालवीय नगर में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास के नजदीकका है जहाँ की रहने वाली महजबी पुत्री मोहम्मद इस्लाम ने अपने भाई साहिल के साथ कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी मां घर के अंदर नमाज पढ़ रही थी और वह दरवाजे पर बैठी हुई थी। एक बाइक पर सवार दो फेरी लगाकर सामान बेचने वाले युवक आए और गृहस्थी का सामान उसे दिखाने लगे। कुछ ही देर में एक युवक पैदल आया और वह मैक्सी दिखाने लगा। मैक्सी दिखाने वाला युवक उससे बोला कि ये गृहस्थी का सामान 20 हजार रुपये का है, ये लोग मुझे 10 हजार रुपये में ये समान दे नहीं रहे हैं। यदि तुम चाहो तो तुमको ये लोग 10 हजार रुपये में ये समान देने के लिए राजी हैं, में तुमको 10 हजार रुपये देकर ये सारा सामान खरीद लूंगा क्योंकि मेरी बहन की शादी है तो ये सामान वह अपनी बहन की शादी में दे देगा। महजबी ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह घर के अंदर से 10 हजार रुपये लेकर आई तभी उन युवकों ने उसे धक्का मार दिया और हाथ में से रुपये छीन कर बाइक से भाग गए। उक्त लोग बेचने के लिए लाया गया वह सामान दरवाजे पर ही छोड़ गए। जब उसने सामान देखा तो सामान की कीमत 3 हजार रुपये भी नहीं है। युवती का कहना है कि बदमाशों को देखने पर वह पहचान सकती है। वहीं शिकायत पर खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।
What's Your Reaction?






