मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत सला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया
व्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ कल देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत सला ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना के तहत सला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लैब, कैमिकल हाउस, क्लोरीनेशन बिल्डिंग व आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि पानी की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो और स्थानीय निवासियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।” उन्होंने लैब में पानी के गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया को भी देखा। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने स्थानीय लोगों की पानी की आवश्यकताओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर को पाइप से पानी उपलब्ध कराना है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्थानीय स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें ताकि लोग जल संरक्षण के महत्व को समझ सकें। मंडलायुक्त के इस निरीक्षण ने क्षेत्र में जल आपूर्ति की स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा जाए।
इस अवर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अंचल गुप्ता, कार्यदायी संस्था, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?