गृह क्लेश से आजिज आकर युवक ने खाया जहर

Apr 17, 2025 - 06:55
 0  339
गृह क्लेश से आजिज आकर युवक ने खाया जहर

एट (जालौन) एट थाना क्षेत्र के मुहल्ला गांधी नगर में परिजनों से हुई मामूली कहा सुनी के बाद युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

एट के मुहल्ला गांधी नगर निवासी प्रशांत कुमार 25 वर्ष मंगलवार की रात को शराब के नशे में घर आया था। इस पर मां मंजू सिंह, भाई प्रशांत व छोटे भाई शशांक से शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई। भाई और मां से विवाद के बाद प्रशांत अपने कमरे में गया और देर रात उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जब प्रशांत की हालत बिगड़ी तो मां को उसने बताया कि उसने गेहूं में डालने वाला विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसके बाद भाई तुरंत उसे निजी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन जांच पड़ताल के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि खुदकुशी की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे। जहां पर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow