रिश्वत खोरों के खिलाफ एंटी करेप्शन टीम ने लिखाया मुकद्दमा
कोंच (जालौन) दिन शुक्रवार को झांसीसे आयी एंटीकरप्शन टीम ने ग्राम परेथा निवासिनी राधा पटेल पत्नी स्व शिबेन्द्र सिंह की शिकायत पर तहसील परिसर स्थित कार्यालय से राजस्व कर्मी कृष्णा बाबू खरे पुत्र आनंद प्रकाश निरीक्षक (कानूनगो)क्षेत्र पिरोना व(दलाल) माता प्रसाद पुत्र राम किशुन निवासी ग्राम भेंड़ और(दलाल) सौरभ यादव पुत्र भानु सिंह निवासी ग्राम भरसूडा को रिश्वत सहित गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें पकड़कर अपने साथ ले गयी थी जिस पर थाना एट में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने दी ।
What's Your Reaction?