विधायक निधि द्वारा वनबाई गयी नाली को पालिका ने कचड़ा डलवाकर किया बंद

कोंच (जालौन) मुहल्ला मालवीय नगर निवासियों ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पूर्व विधायक द्वारा वनबाई गयी नाली को बर्तमान में नगर पालिका द्वारा मलवा डालकर बंद कर दी है जिससे पानी का निकास ठप्प हो गया है कईबार नगर पालिका अध्यक्ष एवं आप को उपरोक्त समस्या से अवगत कराया गया बरसात शुरू होने वाली है लेकिन उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ नगर पालिका कूड़ा डालने से उसमें सड़न होने के बाद गम्भीर फैलने की सम्पूर्ण संभावना है एवं पानी का निकास बंद हो गया है बाढ़ आने की स्थिति में सैकड़ों परिवारों के मकान ध्वस्त हो जाएंगे तथा पूर्व में भी कईबार बाढ़ की स्थिति में ऐसा हो चुका है जनप्रतिनिधि चुनाव के पूर्व मीठी मीठी बातें करके हम नगर वासियों से वोट लेकर जीतने के बाद खबर भी नहीं लेते और मिलने से मना करते है इस क्षेत्र में पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति के लोग निवास करते है आये दिन लाईट भी खराब बनी रहती है ऐसी भीषण गर्मी में पानी की भी समस्या रहती है मुहल्ले वासियों ने एस डी एम से उपरोक्त समस्याओं का निराकरण बरसात के पूर्व किया जाए किये जाने की मांग की है इस दौरान अधिबक्ता रामहरि कुशवाहा मुकेश कुशवाहा सत्य प्रकाश सूरज सिंह कुशवाहा सुमन प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






