फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नहीं- सी डी ओ

Oct 19, 2024 - 17:40
 0  45
फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नहीं- सी डी ओ

कोंच (जालौन) शनिवार को तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिबस का आयोजन किया गया जिसमें 19 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंपे जिस पर अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और निस्तारण के लिए संबंधित बिभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि आई हुई शिकायतों का समय बद्ध एवं गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें उन्होंने ने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में सम्बंधित लोगों को मौके पर बुलाकर पारदर्शी तरीके से समस्या का निस्तारण करें जिससे दुबारा फरियादी उक्त समस्या को लेकर न आये सी डी ओ ने आयी हुयीं शिकायतों में से मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दास्त नही होगी और अगर मांनीटरिंग के दौरान कोई भी कमी पायी जाती है तो सम्बंधित बिभाग के अधिकारी के बिरुद्ध सख्त कार्यबाही की जाएगी इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह तहसीलदार प्रभारी जितेंद्र सिंह उपखण्ड अधिकारी बिधुत अनिरुद्ध कुमार मौर्य बी डी ओ मानुलाल यादव आपूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी ए बी एस ए रंगनाथ चौधरी अवर अभियंता धर्मेन्द्र सिंह गल्ला मंडी से अजीम खान सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow