बाइक से गिर कर महिला की हुई मौत

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन रिश्तेदारी में आ रही बाइक सवार महिला की गिरकर मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
हमीरपुर जोल्हूपुर हाइवे थाना क्षेत्र सुजानपुर-बवीना के समीप शुक्रवार रात्रि 8 बजे सुरेशचंद्र अपनी पत्नी कांतिदेवी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम नारपुर,तहसील रसूलाबाद जिला कानपुर देहात के साथ बाइक से कदौरा आ रहे थे,बाइक जैसे सुजानपुर बवीना के समीप पहुंची तभी अचानक कांति देवी गश खाकर बाइक से नीचे गिर कर घायल हो गई। यह देखकर पति ने आनन फानन में ग्रामीणों और दुकानदारों की मदद से घायल पत्नी को सीएचसी लाए,लेकिन रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि सी एच सी से मेमो आया था कि एक महिला जो कि बाइक में थी और वह बाइक से गिर गई जिसे पति लेकर आया है जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
What's Your Reaction?






