नवल किशोर रामलीला समिति के राघवेंद्र अध्यक्ष व मंत्री मनोज बने
कोंच (जालौन) श्री नवल किशोर रामलीला समिति की एक बैठक दिन मंगलवार को बजरिया स्थित शंकर जी मंदिर पर आनंद दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से होने वाले रामलीला महोत्सव कार्यक्रम का राघवेंद्र तिवारी को पुनः अध्यक्ष एवं मनोज पाटकार को मंत्री बनाया गया वहीं भास्कर दुबे पर पुनः विश्वास करते हुए कोषाध्यक्ष का दायित्व सोपा गया।
और एक्टर विभाग कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में पवन सोनी खिलाड़ी तथा मंत्री का भार अमरेंद्र दुबे रामू को दिया गया।
बैठक में सूरज शर्मा महिला चरण बाजपेई गंगा चरण वाजपेई सोहन विनोद सोनी खिलाड़ी सीताराम नगरिया चंदन यादव मनोज नगरिया राजेंद्र दुबे आचार्य जी सकेत मिश्रा हिम्मत यादव अखिलेश दुबे श्याम बिहारी गुप्ता तीते हर्षित दुबे शिवांग दुबे राजू यादव धर्मेंद्र बबेले मदन तिवारी हेमजा चरण बाजपेई लाला दीपक श्रीवास्तव प्रदीप ताम्रकार मनोज मोर सभासद विष्णु कांत दुबे रमाशंकर गोयल अरविंद पाटकर गुड्डन बाजपेई हरि केशव बाजपेई मनीष नगरिया अनुज नगरिया प्रशांत नगरिया देवेंद्र ठाकुर रानू चौरसिया सनी ठाकुर सोनू ठाकुर सागर चौरसिया पिंकेश शुक्ला कुक्कू अवस्थी गुड्डू अवस्थी प्रदीप बाजपेई साकेत सांडिल्य राजा पांचाल आदि उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि आप सभी ने जो मुझे पुनः इस गुरुत्वर दायित्व का भार सोपा है प्रभु श्री राम की कृपा से मैं उसे पूर्ण श्रद्धा के साथ निभाने का कार्य करूंगा तथा इस राम काज में आप सभी के पूर्ण मनोयोग से सहयोग की अपेक्षा है।
What's Your Reaction?