करीब दो लाख रुपये के अवैध पटाखों का जखीरा पुलिस ने किया बरामद
कोंच (जालौन) कोतवाली परिसर में दिन शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन पुलिस महानिदेशक झांसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को करीब 2 लाख रुपये के अवैध पटाखा को एक दुकान से बरामद कर एक अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब पुलिस क्षेत्र में रोकथाम अपराध चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन चोर एवं सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुहल्ला लाजपत नगर की एक दुकान पर दबिश दी जहां बंद कमरे में बिना किसी बैद्य लाइसेंस के 9 जूट की वोरियों में देशी दीवाल बम 270 पैकेट फुलझड़ी एक गत्ता माचिस बॉक्स 10 डिब्बा स्नेक गोली 32 पैकेट फुलझड़ी रंगीन 5 डिब्बा 6 शॉट पटाखा 160 पैकेट चकरी 80 पैकेट अनार 70 डिब्बा 12 शॉट पटाखा 20 पैकेट रॉड कैप्स आधी बोरी रोशनी अनमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये सहित अभियुक्त वैभव शुक्ला पुत्र श्रीकांत शुक्ला निवासी शुक्ला मार्केट मुहल्ला लाजपत नगर को गिरफ्तार कर लिया दो व्यक्ति मौके से रात का फायदा उठाकर फरार हो गए जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमों को लगा दिया गया है उक्त घटना के सम्बंध में पुलिस ने धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?