महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा
कोंच(जालौन) समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मनोज इकडया की अगुआई में जी एस टी को पी एम एल ए के अंतर्गत ई डी के अंतर्गत लाने के विरोध में दिन गुरुवार को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को सौंपते हुए बताया कि व्यापारी अहित में दिनांक 8 जुलाई 2023 को रात्रि में भारत सरकार केंद्रीय वित्त मंत्रालय(राजस्व विभाग)द्वारा एक अधिसूचना जारी कर गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क(जी एस टी एन)को धन-सोधन निवारण अधिनियम 2002(प्रवेन्सन ऑफ मनी लाउंडिंग एक्ट यानि पी एम एल ए)के तहत डाल दिया गया है यह धारा 66 की उपधारा(1)के खण्ड(ii)द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शामिल करने का फैसला लिया गया है अब जी एस टी से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय सीधा दखल देगी जी एस टी में पी एम एल ए के अंतर्गत ई डी के दखल हो जाने से फर्म व्यापारी या संस्था के खिलाफ सीधे कार्यवाही कर सकती है जिसके तहत सरकार या सार्वजनिक प्राधिकरण को व्यापारियों द्वारा कानूनी तरीके से कमाए गए धन और सम्पत्ति को जब्त करने का अधिकार दिया गया है वहीं जो सरासर गलत है इस व्यापारी बिरोधी फैसले का समाजवादी व्यापार सभा कड़े शब्दों में निंदा व विरोध करती है वहीं सरकार व्यापारी समस्याओं के प्रति संवेदन हीनता उजागर करती है इससे इंस्पेक्टर राज और भ्र्ष्टाचार बढ़ेगा जिससे व्यापारी अपना व्यापार बंद करने को मजबूर हो जाएंगे यह फैसला व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ने वाला फैसला होगा ततपश्चात अधिकारी हमारे व्यापारी की मदद से अर्जित धन संपत्ति को टैक्स चोरी से कमाई गयी संपत्ति कहकर और डरा धमकाकर व्यापारियों का शोषण करेंगे समाजवादी व्यापार सभा इकाई ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार को इस व्यापारी विरोधी फैसले को वापिस लेने की मांग की है इस दौरान समाजवादी पार्टी के सरनाम सिंह यादव नगर अध्यक्ष सभाषद अमित यादव एडवोकेट अनिल वैद्य प्रतिपाल सिंह गुर्जर हरिश्चंद्र तिवारी प्रधव मिश्रा छोटू टाइगर रवि मेडीकल शान्तनु यादव आत्माराम पटेल मिस्टर जाहर सिंह कुशवाहा ममता कुशवाहा जीतू सिंह यादव राघवेंद्र यादव घुसिया मानवेन्द्र यादव देवेंद्र यादव रामानंद कुशवाहा सतीश परिहार सामी अजय गुप्ता राघवेंद्र मौखरी भरतलाल पाल पंकज गुर्जर केशव सिंह यादव इस्तिखार अहमद गुड्डू विशाल गिरवासिया राजेन्द्र सिंह(राजू)चमर्सेना राम शरण कुशवाहा एडवोकेट शिवम गुर्जर निशांत यादव सोनू यादव सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?