मजदूरी के रुपये न देकर बदले में मिली गालियां व दुत्कार
कोंच(जालौन) थाना कैलिया के ग्राम सामी निवासिनी श्रीमती आशा पत्नी राम प्रकाश प्रजापति ने दिन गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै मिठया के साथ पूड़ी व रोटी बनाने का काम करती है मैने मिठया हरिदास पाल निबासी ग्राम बसीठ थाना नदीगांव के साथ पूड़ी व रोटी बनाने का कार्य शादियों में किया था जिसका मेरा 12 हजार रुपया बनता है जिसमें से उक्त ने मुझे सिर्फ 2 हजार रुपया ही दिया है शेष 10 हजार रुपया कुछ समय बाद देने को कहा था लेकिन तीन महीना हो गए सिर्फ चक्कर ही लगा रही हूं मगर उक्त आज कल कहकर टाल मटोल कर रहा है जिसकी शिकायती पत्र मैने 10 जुलाई 2023 को थाना नदीगांव में दिया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और उक्त ने रुपया देने से इन्कार कर दिया और कहता है कि लेते बने तो ले लेना और रुपये मांगने पर गन्दी गन्दी गालियां देते हुए भगा देता है मै पूड़ी व रोटी बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती हूं और जीवकोपार्जन हेतु अन्य कोई चारा नहीं है श्रीमती आशा ने सी ओ से मजदूरी का 10 हजार रुपया उक्त से दिलाकर उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।
What's Your Reaction?