गाजे बाजे के साथ निकली 9 कुण्डीय महायज्ञ की कलश यात्रा
कोंच(जालौन) 9 कुण्डीय माँ दुर्गा शहस्त्र चण्डी महायज्ञ की कलश यात्रा दिन शनिवार को दोपहर 1.30बजे मुहल्ला जवाहर नगर स्थित बलदाऊ धर्मशाला सागर तालाब से गाजे बाजे के साथ प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग से सागर चौकी चन्दकुआँ चौराहा होते हुए स्टेट बैंक अमर चन्द्र महेश्वरी इंटर कालेज से छावला की पुलिया होते हुए बड़ी माता मंदिर से महेशपुरा रोड मेवालाल जाटव स्कूल के समीप पर पहुंचकर विश्रामित हुई जहां पर सर्व प्रथम विघ्न हर्ता श्री गणेश का पूजन अर्चन करते हुए महायज्ञ का आगाज हुआ शोभायात्रा के दौरान रथ पर सवार बड़ी माता मंदिर महंत अशोक दास व पीठाधीश्वर श्री वृन्दावन धाम राजेन्द्र दास जी के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भजन कीर्तन व भगवत प्रेम में मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करते हुए चल रहे है ऐसा लगता था कि पूरा नगर ही भगवत प्रेम में उमड़कर कलश यात्रा में अपनी सहभागिता कर रहा हो वहीं पारीक्षत श्रीमती गरिमा सुरेंद्र तिवारी सर पर श्री भागवत जी को धारण किये हुए साथ साथ चल रहीं थी वहीं यज्ञाधिपति श्रीमती सरोज रामकपूर सोनी भी शोभायात्रा में श्रीमद्भगवत के साथ साथ चल रहे थे उक्त महायज्ञ यज्ञाचार्य पं.सुमित शास्त्री व आचार्य पं. सुरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में सम्पन्न होगा और वृन्दावन धाम से पधारे कथा व्यास ज्ञानेश्वर दास जी महाराज श्रोताओं को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे कथा का रसपान कराएंगे और यह यज्ञ अनुष्ठान 16 फरवरी 2024 को विश्रामित होगी और 18 फरवरी 2024 को पूर्ण आहुति के उपरांत 19 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से बिशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा इस दौरान मालती चौहान अनीता नेहा चंचल ज्योति रामदेवी मीरा शकुंतला ववली कुंती सुनीता श्याम किशोर गुर्जर आकाश उदैनिया क्रश पाठक संदीप रायकवार सोनू यादव सभाषद बिक्रम तोमर आवेश जाटव लालजी पटेल रहीश यादव लिटिल यादव अभिषेक राठौर मंचल मिश्रा शिवम प्रजापति राहुल बाबू मोहित अग्रवाल राजू तीतरा पिंकू शुक्ला करुणानिधि शुक्ला बोरे महाराज देवेंद्र तिवारी सहित हजारों भक्तगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?