ससुराल आए युवक की बिजली के करंट लगने से हुई मौत

Oct 24, 2024 - 06:28
 0  179
ससुराल आए युवक की बिजली के करंट लगने से हुई मौत

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

      

कालपी (जालौन) ससुराल मे मेहमान नवाजी करने आया युवक राजकीय नलकूप के खुले पडे बिजली के तारो की चपेट में आ जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ससुरालीजनो की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगरौल का मजरा बसानताल निवासी राजकुमार दोहरे पुत्र चिन्तामन दोहरे ने वुधवार सुबह पुलिस को सूचित किया था कि मंगलवार को उसका दामाद विनय प्रकाश निवासी बडी मौरखी थाना रौन जिला भिंड मध्य प्रदेश अपने चचेरे भाई लालू के साथ आया था। इस दौरान उसने वँहा पर शराब का भी सेवन किया था और नशे की हालत में रात के ही दौरान घर के पास स्थित राजकीय नलकूप संख्या 48 की तरफ चला गया था लेकिन जब तक रिश्तेदार मौके पर पहुंचते तब तक वह नलकूप मे खुले पडे बिजली के तारो की चपेट में आ गया था और उसकी मौत भी हो गई थी। ससुराल आये युवक की करँट से मौत की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक के अनुसार तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगी और इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

युवक की मौत के लिए नलकूप विभाग भी जिम्मेदार 

विदित हो कि लगभग 45 वर्ष पूर्व नलकूप विभाग द्वारा किसानो के खेतो की सिँचाई के लिए नलकूप संख्या 48 की स्थापना की थी हालाकि तब वहा पर कोई बस्ती नही थी लेकिन धीरे धीरे लोगो ने खेतो पर मकान बनाने शुरू किए तो नलकूप बस्ती के बीच आ गया था लोग पानी के साथ विजली जलाने के लिए उपयोग करते थे हालाकि उससे सिँचाई बेहद कम हो रही थी और विभाग ने भी रखरखाव करना बन्द कर दिया था। ग्रामीणो की माने तो उसमे दरवाजे भी नहीं बचे थे और वह खुला पडा रहता था । सूत्रो की माने तो मंगलवार रात हादसे के समय भी युवक खुले पडे तारो की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी लोग उसकी मौत के लिए नलकूप विभाग के जिम्मेदारो को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं ।

दरवाजे होते तो नही जाती युवक की जान 

विदित हो कि राजकीय नलकूप संख्या 48 से अभी भी किसान अपने खेतो मे पानी लगाते हैं लेकिन विभागीय जिम्मेदारो ने उसमे दरवाजे भी नहीं लगाए थे और वह हमेशा खुला पडा रहता था और उसके साथ ही खुले कमरे में नंगे फैले पडे विजली के तार भी पडे रहते थे पर किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने इस समस्या को कभी तवज्जो नही दी जबकि विभागीय लोगों को ग्रामीणो ने हादसे के बावत आगाह भी किया था लेकिन ध्यान नही दिया गया और युवक की जान चली गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow