कम्पोजिट विधालय में टाई बेल्ट तथा आई-कार्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिले

कालपी जालौन शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान कंपोजिट विद्यालय भगौरा ब्लॉक महेवा में खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी की अध्यक्षता में विधार्थियों को टाई,बेल्ट, आईकार्ड का वितरण समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर सामान पाकर बच्चों के चेहरों में मुस्कान बिखर पड़ी।
विधालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह निरंजन तथा शिक्षको की मौजूदगी में बच्चों को टाई, बेल्ट तथा आई-कार्ड वितरित किए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी ने कहा कि सभी विधार्थी अपने - अपने टाई बेल्ट को साफ सुथरा रखें। तथा आई कार्ड को सुरक्षित भी रखें। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में शासन के द्वारा तमाम प्रकार की लाभकारी योजनाएं बच्चों के हितों में चलाई जा रही है। उन्होंने आव्हान किया कि सभी लोग योजनाओं का लाभ उठाएं। तथा शिक्षा ग्रहण करके प्रगति करें। दिलचस्प बात यह रही कि कार्यक्रम में टाई,बेल्ट तथा आई कार्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में
उमेश चंद्र वर्मा,आशीष लोहिया,राहुल कुमार,सुरेंद्र कुमार, अरुण यादव,राजेंद्र सिंह,सीमा चौहान,महेंद्र पाल सिंह की सहभागिता रही।
फोटो - टाई बेल्ट तथा आई-कार्ड वितरित कार्यक्रम में शामिल लोग
What's Your Reaction?






