नगर पालिकाध्यक्ष ने सफाई नायकों एवं कूड़ा वाहन चालकों के साथ की बैठक

Oct 26, 2024 - 07:16
 0  102
नगर पालिकाध्यक्ष ने सफाई नायकों एवं कूड़ा वाहन चालकों के साथ की बैठक

कोंच (जालौन) -नगर की सफाई ब्यबस्था को लेकर पालिकाध्यक्ष ने सफाई निरीक्षक एवं सफाई नायकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की।

नगर पालिका के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता नगर की सफाई ब्यबस्था को लेकर शुक्रवार को सफाई निरीक्षक एवं सफाई नायकों से वार्ड बार समीक्षा की इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व को लेकर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है सभी सफाई नायक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए सुबह शाम सफाई करवाये उन्होंने बताया कि प्रत्येक नगर बासी के घर तक सफाई वाहन पहुच रहा है लोग अपने घर का कूड़ा उसी वाहन में डाले घर के बाहर य सड़क के किनारे कूड़ा न फैलाये सफाई गाड़ी प्रत्येक वार्ड में घरों के सामने निर्धारित समय पर पहुँचेगी और सफाई कर्मी आवाज भी लगाएगा बाजार में दुकानदार कूड़ा गाड़ी में ही कूड़ा डाले उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य नगर को स्वच्छ बनाना है इसमें सभी का सहयोग जरूरी हैं उन्होंने सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरजंन को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन सुबह शाम नगर में गश्त करें और नगर को साफ सुथरा रखने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें इस दौरान विजय अवस्थी जीवन मिहौलिया आशुतोष चौहान राजा अमित दिलदार चिंटू आदि लोग मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow