कालपी कोतवाल ने तीन शातिर बकरी चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल जेल

Oct 25, 2024 - 18:48
 0  161
कालपी कोतवाल ने तीन शातिर बकरी चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल जेल

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत रखते हुए अपराध नियंत्रण रोकथाम जैसे वांछित अपराधी, वाहन चेकिंग, लूट पाठ ,लूटेरे वाहन चोर संदिग्ध व्यक्ति एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर कालपी कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर बकरी चोर को चोरी की तीन बकरियां एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अभियुक्त 1 रन्जीत बाबू पुत्र नन्दराम श्रीवास निवासी मुहल्ला उदनपुरा कस्बा थाना कालपी 2 बिक्की पुत्र जगजीवन अहिरवार निवासी मोहल्ला उदनपुरा कस्बा थाना कालपी 3 सानू पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला उदनपुरा व थाना कालपी तीन बकरियां चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बरामदगी की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow