दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने पैदल गस्त कर कराया सुरक्षा का एहसास।

मंडल व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा / जालौन त्योहार के मद्देनजर रामपुरा थाना प्रभारी संजीव कटियार ने बुधवार को नगर में पैदल मार्च किया। व्यापारियों से बातचीत की। संदिग्ध युवकों को भी रोक कर तलाशी ली गई।दीपावली का पर्व पास आ गया है। इन त्योहार पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हुए है। बाजार, सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों के आसपास पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।शनिवार शाम के समय थाना प्रभारी ने पैदल गस्त के दौरान व्यापारियों से भी सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई। बाजारों में बाइकों पर घूम रहे संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई। उन्हें चेतावनी दी गई।थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर बाजारों में चौकसी बढ़ाई गई है।
What's Your Reaction?






