धूमधाम से मनाया तीन दिवसीय श्री हनुमान जन्म महोत्सव

Oct 31, 2024 - 06:26
 0  42
धूमधाम से मनाया तीन दिवसीय श्री हनुमान जन्म महोत्सव

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन कोटरा थाना के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा धुरट मैं प्राचीन स्थल श्री हनुमान जी महाराज चोफरा धाम प्रांगण में श्री हनुमान जी जन्म महोत्सव महंत श्री गुरु प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता धार्मिक कार्यक्रम चला बताते चलें इस कार्यक्रम में सुबह 12:00 से शाम 6:00 तक प्रसिद्ध कथा प्रेमी वक्ताओं द्वारा सुंदर श्री रामचरितमानस प्रवचन श्रोताओं को मधुर वाणी में श्रवण कराया जाता है और रात्रि में भजन कीर्तन कर रात्रि जागरण होता है इस मौके पर सभी श्रद्धालु प्रेम पूर्वक श्री रामचरितमानस कथा का श्रवण करते हैं यह धार्मिक हनुमान जयंती विगत कई वर्षों से इसी क्रम में मनाई जाती है इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध प्रवचनकार आचार्य तेजस, भक्ति प्रभा झांसी, श्री पुरुषोत्तम दास पचौरी पिंडारी, अविनाशी जी महाराज शुभम गौतम छिरावली , रंजन पांडेय आदि ने श्रोताओं को कथा श्रवण कराई इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग सदस्य माननीय राजेश सेंगर जी का भव्य स्वागत किया गया माननीय राजेश जी ने कहा भगवान श्री रामचंद्र जी ने अपने जीवन में मर्यादा का पालन किया है इस पर चर्चा की और उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग गौ सेवा के लिए कार्य कर रहा है प्रदेश की सभी गौशालाओं में सेवा कार्य दिखाना चाहिए लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा और गौ माता के हिस्से का एक भी पैसा किसी को नहीं खाने दिया जाएगा इस मौके पर श्री हनुमान जी महाराज मंदिर पुजारी ओम दास दीक्षित एवं मुख्य अतिथि महावीर शरण गुप्ता बलवीर सिंह जादौन विभाग सेवा प्रमुख झांसी विश्व हिंदू परिषद श्रीपाल सिंह किसान संघ अभिषेक विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद श्री चोफरा सरकार सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष प्रशांत सिंह एवं कांस्टेबल चेतन कुमार थाना कोटरा व समस्त ग्रामवासी धुरट ब क्षेत्रवासी भक्तगण श्रद्धालु मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow