दशरथ कुंड पर मनाया गया प्रथम दीपोत्सव-श्री राम सेना

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
अयोध्या महाराजा विक्रमादित्य जी द्वारा निर्मित 60 वे दशरथ कुंड पर श्रीराम कल्याण समिति अयोध्या द्वारा 3365 दीप प्रज्वलित कर 25 लाख 12585 विश्व रिकॉर्ड में उत्तर प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि दशरथ कुंड पर पहली बार दीपावली अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल जी,पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के अधिकारी आर के यादव जी के सहयोग से कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लक्ष्मण वर्मा पार्षद प्रत्याशी राजकुमार वर्मा अध्यापक दीपक कुमार पासवान प्रबंधक सुजीत सिंह यू पी सी एल के कर्मचारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर मनाया गया कुंड में बहुत ही काई एवं गंदगी जमा थी जिसे श्रीराम सेना के सदस्य द्वारा निकालकर दशरथ कुंड को साफ कराया गया एवं यह प्रतिज्ञा लिया गया कि हर साल यहां भी भाव दीपोत्सव मनाया जाएगा
What's Your Reaction?






