नायब तहसीलदार ने कटारी गौशाला का किया निरीक्षण
रिपोर्ट----मनोज तिवारी अयोध्या
अयोध्या बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के कटारी ग्राम पंचायत में संचालित अस्थाई गौशाला का नायब तहसीलदार रामखेलावन द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान गौपूजन भी हुआ। गौशाला में मौजूद गोवश पशु और गायों को चना तथा गुड़ खिलाया गया। गौशाला में साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और छाया की व्यवस्था तथा पशुओ के रखरखाव की उचित व्यवस्था देखकर नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की सराहना की गई। लेकिन गौशाला में कुछ गोवंश पशु बीमार मिले इसके लिए पूछने पर प्रधान द्वारा बताया गया कि पशु चिकित्सक को सूचना दी गई। लेकिन वह अभी तक उपचार करने के लिए नहीं आए। नायब तहसीलदार द्वारा बीकापुर पशु चिकित्सक डॉक्टर आलोक सिंह को फोन करके बीमार पशुओं का दवा उपचार करने के लिए कहा। ग्राम प्रधान संतराम निषाद ने बताया कि गौशाला में 150 पशु मौजूद हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी कमलेश वर्मा, प्रधान संतराम निषाद तथा पंचायत कर्मी और गौशाला के कर्मी मौजूद रहे। नायब तहसीलदार रामखेलावन ने बताया कि गौशाला में जहां कमी देखी है वहां सुधार करने का दिशा निर्देश दिया गया है।
What's Your Reaction?