चबूतरा बनाकर आराजी में कब्जा करने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मुहल्ला गोखले नगर निवासी वाला प्रसाद पुत्र रामेश्वर ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रतिवादी संतराम ने अपने मकान का चबूतरा मेरी आराजी में बना लिया है क्योंकि उक्त के मकान के बगल से ही मेरी आराजी है जब मै चबूतरे को हटाने की बात कहता हूं तो उक्त लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाता है वाला प्रसाद ने एस डी एम से जांच कराकर अवैध चबूतरे को हटवाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






