गौशाला केयर टेकरों को दिया गया प्रशिक्षण

Nov 8, 2024 - 16:59
 0  103
गौशाला केयर टेकरों को दिया गया प्रशिक्षण

कोंच (जालौन) गौशालाओं में गौवंशजों को सही तरीके से रखा जा सके जिसके लिए गौशाला केयर टेकर को प्रशिक्षित किया जा रहा है और उन्हें गौवंशजों के रख रखाव के लिए प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी द्वारा आवश्यक टिप्स दिए जा रहे हैं जिसके तहत दिन शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को बिकास खण्ड कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया जिसके प्रथम दिन 50 प्रतिशत गौशालाओं के केयर टेकरों को प्रशिक्षण देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी अटल सिंह यादव ने बताया कि बीमार जानवर या घायल पशुओं को सम्पूर्ण गौवंशजों से अलग रखते हुए उनका प्राथमिक उपचार किया जाए और इसकी सूचना चिकित्सालय को दी जाए और जब केयर टेकर गौशाला में पहुंचे तो सर्व प्रथम सभी गौवंशजों पर नजर डाले और जो गौवंशज कमजोर व बीमार हो उसे अलग करें उसके बाद गौशाला की साफ सफाई व्यबस्थित करें और भूसा या चारा सड़ा न हो काला न हो खराब न हो उसकी जांच करते हुए हरा चारा एक भाग और भूसा तीन भाग डालकर जानवरों को खिलाएं और वहीं पानी की टँकी की नियमित साफ सफाई करते हुए उसमें पानी भरें क्योंकि सर्दियों में जानवरों को ताजा पानी आवश्यक है और अगर कोई गौवंशज गौशाला में मृत हो जाता है तो उसे ससम्मान बिधि अनुसार उसका निस्तारण करें उन्होंने यह भी बताया कि गौशालाओं का संचालन प्रभावित न हो उसके लिए प्रथम दिन 50 प्रतिशत गौशालाओं के केयर टेकरों को प्रशिक्षण दिया गया है शेष केयर टेकरों को अगले दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा इस दौरान डॉ रूपेंद्र सिंह ए डी ओ देवेंद्र निरंजन आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow