ब्लॉक स्तरीय समान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन
कोंच (जालौन) - शनिवार को गांव तीतरा में एम एस डी महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी नदीगांव की पहल पर हुआ जिसमें ब्लॉक के सैकड़ों विद्यार्थीयों ने भाग लिया । जिसमें नदीगांव ब्लॉक के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से कुल 473 बच्चे सम्मिलित हुए| जिसमें प्राइमरी वर्ग से 261 बच्चे एवं जूनियर वर्ग से 212 बच्चो ने परीक्षा दी , खण्ड शिक्षा अधिकारी नदीगांव दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। जिनका छात्र-छात्राओं ने जवाब दिया। जिले और प्रदेश से संबंधित सवाल भी पूछे गए। साथ ही बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक भी किया गया। दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अध्ययनरत्न छात्रों को भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हेतु गुर सिखाए गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी नदीगांव का उद्देश्य गांव के बालकों का शैक्षणिक उन्नयन करना है। इसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बाल दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा |
What's Your Reaction?