चोरों ने डाकघर का तोड़ा ताला, 3 हजार कैश व डीवीआर चुराए दस्तावेज बिखेरे पुलिस की गस्ती पर उठ रहे सवाल

Nov 9, 2024 - 17:13
 0  12
चोरों ने डाकघर का तोड़ा ताला, 3 हजार कैश व डीवीआर चुराए दस्तावेज बिखेरे पुलिस की गस्ती पर उठ रहे सवाल

गोसाईगंज /अयोध्या। 9 नवंबर शुक्रवार की रात डाकघर का ताला तोड़कर सीसी कैमरे का डीवीआर लगभग 3 हजार कैश साइकिल स्टैंड रूम के कमरे का ताला तोड़कर पोस्टमैन का साइकिल चोरी कर ले गया।सुबह डाक कर्मचारी जब डाक लेने पहुंचे तब पता चला डाकघर गोसाईगंज पिन कोड 224141 के पोस्ट ऑफिस के पीछे गेट का ताला टूटा हुआ है। 9 नवंबर 2024 शुक्रवार शाम को डाक कर्मचारी डाकघर का कैश रकम गोसाईगंज थाने के एक तिजोरी में रख कर चले जाते हैं। फिर डाकघर का ताला बंद कर चले गए। सुबह डाकघर पहुंचने पर पता चला कि डाकघर का ताला टूटा हुआ है। इसकी खबर गोसाईगंज पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। वही डाकघर के बगल एक भवन में लगे सी.सी. टी.वी कैमरे में पुलिस ने खंडाला लेकिन चोरों का कोई सुराख नहीं लग पाया है। चोरों ने डाकघर का ताला तोड़कर कई अलमारी खोल कर दस्तावेजों को बिखरा दिया। हालांकि अंबेडकर नगर पोस्ट ऑफिस के मनोज कुमार सहायक डाक अधीक्षक चोरी की जानकारी होने पर गोसाईगंज डाकघर पहुंचकर निरीक्षण किया। उनके अनुसार डाकखाने में चोरों ने कुल चार ताला टूटा था। चोरों ने अपनी सीसीटीवी कैमरे से अपने पहचान मिटाने के लिए डाकघर में सीसीटीवी कैमरे का डी.बी.आर सहित लगभग 3 हजार कैश वा पोस्ट मैन कृष्ण कुमार तिवारी का साइकिल का ताला तोड़कर साइकिल उठा ले गया। वही अधीक्षक ने बताया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के मया बाजार के डाकखाने में भी चोरी हुई है। कार्यवाहक महेश पाल कुमार गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा को चोरी की लिखित शिकायत देकर एफ आई आर दर्ज करा दी है। थाना प्रभारी ने जल्द ही चोरी के खुलासे की बात कही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow