गुल्लक से रुपये निकाल व दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) चौकी भेंड़ के ग्राम बिरोरा निवासी कृष्ण कुमार ने भेंड़ चौकी प्रभारी को दिन रबिवार एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम बिरोरा निवासी हरीमोहन पुत्र रतीराम व रतीराम पुत्र रामलाल ने मिलकर दिनांक 9 नबम्बर 2024 की रात को समय 3 बजे मेरी दुकान में आग लगा दी जिससे दुकान पर रखा छप्पर जलकर राख हो गया व दुकान का सारा सामान बाहर बिखरा पड़ा था व दुकान की गुल्लक में से 37 सौ 50 रुपये निकाल लिए और आग लगाकर भाग गए मेरे दादाजी ने उन्हें भागते देख लिया इससे पहले भी इन लोगों ने मेरी दुकान में आग लगाई है और इसकी सूचना कोतवाली में दे चुका हूं उक्त ब्यक्ति दबंग है और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं कृष्ण कुमार ने पुलिस से उक्त के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए पैसे दिलाये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी है।
What's Your Reaction?






