भा कि यू ने मासिक बैठक कर 8 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा
कोंच (जालौन) गल्ला मंडी परिसर में दिन रबिवार को भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक कर्णवीर सिंह हिंगुटा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 7 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें तहसील का किसान खाद्य डी ए पी के लिए परेशान है एक बोरी में सुबह से शाम हो जाती है अतः पर याप्त उपलब्धता करायी जाए जिससे किसानों को समय से खाद मिल सके तथा किसानों पर नैनों यूरिया व नैनो डी ए पी न थोपी जाए वहीं एक किसान भदेवरा अवनीश पुत्र संतोष कुमार की मौत करेंट लगने से हो गयी जिसमें बिधुत बिभाग पूर्णतया दोषी है और बार बार अवगत कराएं जाने पर भी तार व पोल ठीक नहीं कराए जा रहे हैं बिधुत तार जमीन को छू रहे हैं अतः बिधुत बिभाग के खिलाफ एफ़ आई आर दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की जावे तथा मनोरी दिरावटी मैंन लाइन पूरी तरह जर्जर है ठीक करायी जाए वहीं सरकारी ट्यूबबेल पूरी तहसील के जो भी खराब है उनको शीघ्र ठीक कराए जाएं जैसे ट्यूबबेल नम्बर 94 दिरावटी में स्टार्टर खराब है बदला जाए वहीं लौना माइनर में कुँअरपुरा के पास टेल बनाई जाए जो टूट गयी है वहीं ग्राम सदूपुरा से केशवगण नाला खुदाई ग्राम पन्यारा में तालाब के पास बनी टूटी पुलिया व मौजा अटा व मोहमदा में गूलों की सफाई तथा ओवर फ्लो माइनर कम करायी जाए वहीं तहसील में अन्ना जानवरों पर लगाम लगाई जाए तथा ग्राम शिवनी बुजुर्ग में गौशाला बनबाई जाए वहीं चना तथा गेंहू का बीज व कीटनाशक दबा सरकारी गोदाम में उपलब्ध कराए जाएं औऱ कोंच मंडी में व्यापारियों द्वारा धान खरीद पर 2 प्रतिशत काटा जा रहा तथा रुपया 6 दिन बाद दिया जा रहा है जो किसानों के साथ अन्याय है इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल डॉ केदार नाथ सिमिरिया चतुर सिंह पटेल चित्तर सिंह श्याम सुंदर राकेश कुँवरपुरा अनरूद्ध कुमार राज कुमार कमलेश भगवान सिंह बीरेन्द्र अंडा प्रमोद पड़री कौशल किशोर महेंद्र सिंह सौरभ पटेल सुभाष चंद्र संतराम रघुराज गणेश प्रसाद रामकिशोर देवेश कुमार राकेश कुमार जगदीश प्रसाद भगवान दास सतनाम सिंह मलखान सिंह शिवराम सिंह चरण सिंह रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?