उपजिलाधिकारी ने कोतवाल व आबकारी निरीक्षक के साथ किया शराब की दुकानों का निरीक्षण
कोंच (जालौन) -शराब की देशी विदेशी दुकानों का निरीक्षण एसडीएम द्वारा किया गया इस दौरान स्टॉक का मिलान अभिलेखों से किया गया वही प्रिंट रेंट पर शराब बेचने की चेतावनी दुकानदार को दी गई तथा शिकायतकर्ता की शिकायत पर वहां जांच भी की।
नगर में खुली देशी विदेशी शराब की दुकानों पर मिलावटी शराब एवँ प्रिंट रेंट से अधिक दामो पर विक्री की शिकायते प्रशासन को मिली थी जिसके बाद एसडीएम ज्योति सिंह ने शराब की दुकानो का निरीक्षण किया पूर्व में ग्राम भेंड़ की दो शराब की दुकानो पर अधिक पैसे लेने की बात सामने में आई थी एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दो दुकानदारों पर 75-75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया हुआ था मंगलवार को फिर एसडीएम शराब की दुकानों के निरीक्षण के लिए निकली उन्होंने मोहल्ला पटेल नगर स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया दुकान में मौजूद स्टॉक का मिलान स्टॉक रजिस्टर से किया आये व्यय के अभिलेख जांचे एसडीएम ने दुकानदार को सख्त निर्देश दिए कि वह प्रिंट रेंट पर ही विक्री करे इस दौरान आबकारी बीके सिंह,एवँ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?