भाजपा संगठन द्वारा मकर संक्रांति पर समरसता भोज का किया आयोजन
कोंच (जालौन) दिन मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर मुहल्ला गोखले नगर स्थित दरिद्र नारायण सेवा आश्रम पर भाजपा संगठन द्वारा समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमें गरीवों व जरूरत मंद लोगों को खिचड़ी, लड्डू और भोजन वितरित किया गया उक्त कार्यक्रम की
मुख्य अतिथि के रूप में नव नियुक्त नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथियों में दीपक मिश्रा मनीष नगरिया बृजेंद्र कुशवाहा कढ़ोरे यादव विकास पटेल सौरभ पुरवार धर्मेंद्र राठौर राहुल बाबू हाजी अहमद शैलेन्द्र सर्राफ और रजत अग्रवाल रहे वहीं
प्रताप नगर में भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें महेंद्र बेहरे राजेंद्र बेहरे अनुज बेहरे शिखर बेहरे अंकित बेहरे और अंचल विलइया ने खिचड़ी वितरित की इस मौके पर भी नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
प्रताप नगर कार्यक्रम में धर्मेंद्र राठौर सौरभ पुरवार विकास पटेल वैभव अग्रवाल बृजेंद्र कुशवाहा प्रार्थना रेज और रसूल बाबू भी मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था और इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
What's Your Reaction?