पित्त पक्ष का हुआ आगाज सुबह से ही तालाबों पर तर्पण के लिए उमड़ी भीड़

Sep 7, 2025 - 20:34
 0  62
पित्त पक्ष का हुआ आगाज सुबह से ही तालाबों पर तर्पण के लिए उमड़ी भीड़

कोंच (जालौन) दिन रविवार पूर्णिमा से लेकर सर्व पित्त अमावस्या तक पित्त पक्ष रहता है जिसमें हिन्दू लोग अपने पितरों को श्रद्धा पूर्वक स्मरण करते हैं और उनके लिए पिण्ड दान करते हैं इसी को लेकर दिन रबिवार से नगर में स्थित धनुतालाब व सागर तालाब पर सुबह से ही तर्पण करने बाले लोगों की भीड़ जुटने लगी और यह सिलसिला लगातार अमावस्या तक चलता रहेगा वहीं तालाबों पर बिराजमान पुरोहित भी अपने यजमानों को बिधि विधान पूर्वक तर्पण श्राद्ध और पिण्ड दान की क्रियाओं को बताते हुए कर्मकांड करवा रहे थे उन्होंने बताया कि हिन्दू धर्म मे पित्त पक्ष का बिशेष महत्व है क्योंकि इस दौरान पितरों के लिए किए गए कार्य उन्हें तृप्त करते है और पित्त हमें सुख समृधि का आशीर्वाद देकर फली भूति करते हैं मान्यता है कि पित्त पक्ष में देवलोक में आराम का समय माना जाता है इसी कारण इस अवधि में ग्रह प्रवेश कुछ नया खरीदना शादी आदि शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow