ग्राम रबा में आयोजित महायज्ञ सकुशल सम्पन्न होने पर एम एल सी ने जताया आभार
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम रबा में दिनांक 26 नबम्बर 2024 से दिनांक 5 दिसम्बर 2024 तक आयोजित श्रीराम यज्ञ व श्री राम कथा महोत्सव सकुशल सम्पन्न होने पर कार्यक्रम के आयोजक एम एल सी रमा आरपी निरंजन ने सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते बताया कि ग्राम में धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है उसमें मुझे सभी का सहयोग मिला जिससे कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो सका उन्होंने कहा कि प्रशासन पुलिस एवं सभी मीडिया कर्मियों ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जिसके लिये मै सभी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया उन्होंने तहसील परिसर में पहुंचकर अधिकारियों को श्री रामलला का चित्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर मिस्टर धनोरा सभाषद सादाब अंसारी महेंद्र सिंह नितिन कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?