ई नेम दिवस पर उप जिलाधिकारी ने किसानों एवं व्यापारियों को किया सम्मानित
कोंच (जालौन) -गल्ला मंडी में ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देने के लिए गुरुबार को ई-नेम दिवस के मौके पर अधिक व्यापार करने बाले व्यापारियों और किसानों को प्रमाण पत्र और श्रीफल देकर एसडीएम के द्वारा सम्मानित किया गया।
ऑनलाइन गल्ला व्यापार नगर की गल्ला मंडी में बीते काफी समय से हो रहा है प्रत्येक माह की 14 तारीख को ई-ट्रेडिंग में सर्वाधिक व्यापार करने बाले व्यापारियों एवं मंडी में आकर अधिक माल बेचने बाले किसानों को सम्मानित किया जाता है गुरुवार को गल्ला मंडी की सभापति एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता में गल्ला सभागार में ई-नेम दिवस मनाया गया इस मौके पर एसडीएम ने किसानों और व्यापारियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निराकरण भी किया ई-ट्रेडिंग में सर्वाधिक व्यापार करने बाले व्यापारी गोयल इंडस्ट्रीज के मालिक अजय गोयल को 1814 कुंटल का व्यापार करने पर प्रमाण पत्र श्री फल और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया शंकर लाल ट्रेडर्स के सुरेश चंद्र अग्रबाल को 11.32 कुंटल एवं व्यापारी जयप्रकाश अग्रबाल को 377 कुंटल का व्यापार अक्टूबर माह में करने पर सम्मानित किया गया वही ग्राम खोआ के किसान विवेक गुर्जर का सम्मान 200 कुंटल गेंहू अक्टूबर माह में मंडी में बेचने पर किया गया उक्त व्यापारियो और किसान को सम्मानित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी व्यापारी और किसान आपस में सामंजस्य बनाकर अच्छा व्यापार करें कोई समस्या आती है उसका समाधान तुंरन्त किया जाएगा इस मौके पर मंडी सचिव सोनू सिंह गल्ला व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय रावत राहुल तिवारी अंशुल मिश्रा हरिशंकर नगाएच, अज़ीम खान, अशोक सिंह, बलराम कुशवाहा, संजय भारती एवं कई व्यापारी और किसान मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?