संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,घर में मचा कोहराम

Nov 14, 2024 - 18:43
 0  457
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,घर में मचा कोहराम

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम हासा निवासी प्रवीण पुत्र चंद्रभान उम्र 35 वर्ष की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई आनन फानन में परिजन उसे लेकर सी एच सी पहुचे तो डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है 

गौरतलब है की थाना क्षेत्र के ग्राम हासा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई उक्त युवक रोहतक में रहकर पेंटिंग का काम करता था जो कि 12 नवम्बर को अपने घर आया था परिजनों के मुताबिक बीती रात उक्त युवक ने शराब का सेवन किया और अचानक उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर सी एच सी पहुचे जहाँ पर डॉ ने देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल की और शव को कब्जे के लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उक्त युवक की शादी 14 वर्ष पहले हुई थी उसके 4 बच्चे थे कनक 9 वर्ष ,प्रभात 7 वर्ष, रिंकी 5 वर्ष ,चिंकी 3 वर्ष,बच्चों सहित पत्नी भारती का रो रो कर बुरा हाल है प्रवीण अपने माता पिता की सबसे बड़ी संतान थी उसके दो छोटे भाई संदीप और रंजीत है माता शकुंतला का भी रो रो कर बुरा हाल है वही सी एच सी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात हासा निवासी एक युवक को उसके परिजन लेकर आये थे जो कि मृत था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी वही थाना प्रभारी प्रभात सिंह का कहना है कि हासा निवासी युवक प्रवीण की अज्ञात करणों के चलते मौत हुई है जिसके शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है पी एम रिपोर्ट आने बाद ही यह स्पष्ट होगा कि किन कारणों के चलते उक्त युवक की मौत हुई है अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नही मिली है जांच की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow