अज्ञात कारणों के चलते दुर्गा पंडाल में अचेत अवस्था मे मिले युवक की हुई मौत
कोंच (जालौन) नव दुर्गा के दौरान जगह जगह माँ दुर्गा की प्रतिमाएं रखी हुईं है जिसमें रामकुण्ड कालौनी में भी माँ दुर्गा का पंडाल सजा हुआ है जहां पर एक युबक अचेत अवस्था मे पाया गया जिसे सी एच सी में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया
प्राप्त विवरण के अनुसार घटना दिनांक 5 अक्टूबर 2024 समय करीब 18 बजे की है जब रामकुण्ड कालौनी स्थित दुर्गा पंडाल में समिति के सदस्य जशवंत पुत्र राज किशोर निरंजन उम्र करीब 26 बर्ष निवासी ग्राम सिमिरिया हाल निवास रामकुण्ड कालौनी अचेत अवस्था मे दुर्गा पंडाल में पाया गया जिसकी सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंच गई और अचेत युबक को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उक्त को देखते ही मृत घोषित कर दिया वहीं मृत व्यक्ति के शरीर पर कोई चोट व करेंट के निशान नहीं पाए गए जिसके कारण मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया है जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके वहीं परिवारजनों का रो रोकर बुरा है।
What's Your Reaction?